मंडला में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, लिफ्ट इरिगेशन से लाया जाएगा नर्मदा का पानी - लिफ्ट इरिगेशन से आएगा नर्मदा का पानी
मंडला के जेवरा में आयोजित लाडली बहना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल शामिल हुए. उन्होंने 224 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से उनके खातों में एक हजार रूपये डाले जाएंगे. उन्होंने लिफ्ट इरिगेशन के जरिए नर्मदा नदी से पानी लाने की परियोजना की भी घोषणा की.
मंडला में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा
By
Published : Apr 28, 2023, 6:45 AM IST
|
Updated : Apr 28, 2023, 8:14 AM IST
मंडला में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा
मंडला। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंडला जिले के जेवरा में लाडली बहना कार्यक्रम में पहुंचे. यहां पर उन्होंने 224 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. वहीं, 1150 लोगों को भूमि अधिकार के तहत पट्टे वितरित किए गए. महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि पैसा एक्ट के तहत गांव को जिम्मेदारी से संचालित करें.
कांग्रेस ने बंद कर दी थी विकास योजनाएं: महिलाओं को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से उनके खातों में एक हजार रूपये डाले जाएंगे. बहुओं के साथ-साथ उन सासों को भी एक हजार रुपए बढ़कर मिलेंगे, जिन्हें पेंशन मिल रही है, उन्हें भी पेंशन में एक हजार बढ़ाकर दिया जाएगा."' सीएम शिवराज ने कहा कि ''कांग्रेस की सरकार आई थी तो हमारी योजनाओं को बंद कर दिया गया था. कमलनाथ बहनों को दिए जा रहे लड्डू को खा गए थे लेकिन हम बहनों को सशक्त कर रहे हैं.''
MP में बिना जमीन के नहीं रहेगा गरीब: सीएम शिवराज ने कहा कि ''मंडला जिले में बेटियां ज्यादा जन्म लेती हैं. मंडला बेटियों का सम्मान करने वाला जिला है. यहां का समाज बेटियों को आने से रोकता नहीं है.'' उन्होंने कहा कि ''मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा. मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत हर गरीब को जमीन का मालिक बनाया जाएगा.''
लिफ्ट इरिगेशन से पानी लाया जाएगा:वहीं मंच से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''मंडला जिले के कई क्षेत्र नर्मदा नदी से घिरे हुए हैं, यहां पर लिफ्ट इरिगेशन से पानी लाने की मांग उठती रही है. चूंकि कार्यक्रम में कोई घोषणा नहीं हो नहीं है, फिर भी मैं यह बात दोहरा देता हूं हम जल्द लिफ्ट इरिगेशन के जरिए पानी लाने की कोशिश में हैं.'' वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि ''नर्मदा से पानी लाने की मांग पुरानी है, मैं लिफ्ट इरिगेशन के जरिए पानी लाने की परियोजना की घोषणा करता हूं, बिना किसी को जमीन से हटाए हम पानी मुहैया कराएंगे. चार लिफ्ट परियोजना के सर्वे का काम जल्द शुरू किया जाएगा और मनेरी उद्योगिक क्षेत्र का और अधिक विकास किया जाएगा जिससे लोगों को रोजगार मिल सके.''
निवास में बनेगा सिविल अस्पताल:संबोधन खत्म होने के बाद सिविल अस्पताल के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के अन्य मुद्दों पर सीएम ने कार्यकर्ताओं से बात की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मीडिया से मुखातिब होते हुए, लिफ्ट इरिगेशन परियोजना एवं महाविद्यालय के बाद निवास में सिविल अस्पताल उन्नयन की घोषणा करते हुए कहा कि ''निवास क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए सिविल अस्पताल की बेहद जरूरत है, इसका उन्नयन जल्द कर दिया जाएगा.'' इससे पहले नर्मदा पानी लाओ संघर्ष समिति और कांग्रेस के विधायक डॉक्टर अशोक मार्सकोल ने हेलीपेड पर मुख्यमंत्री से निवास को जिला बनाने और लिफ्ट एरीकेशन के तहत नर्मदा का पानी लाने को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की.