मण्डला।जिले में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में आंशिक छूट दी गई है, लेकिन जिले की सारी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, कलेक्टर के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिले के अंदर दूसरे जिले या प्रदेश से किसी को भी दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है. वहीं इसके बाद भी कोई चोरी छिपे जिले की सीमा में आ जाता है, तो उस पर कठोर कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं,जिले की बालाघाट सीमा जो जिले को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से भी जोड़ती है, सिवनी की सीमा जो छिंदवाड़ा और नागपुर से जोड़ती है, जबलपुर की सीमा के साथ ही छत्तीसगढ़ की सीमाओं में कुल आठ चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां पुलिस के जवान 24 घण्टे ड्यूटी कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी यहां लगाया गया है, जो हर आने जाने वालों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं और बिना अनुमति के किसी को भी आने- जाने नहीं दे रहे हैं.
ग्रीन जोन में आया मंडला, प्रशासन ने लॉकडाउन में दी आंशिक छूट - Completely seal all borders
जिले में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में आंशिक छूट दी गई है, लेकिन जिले की सारी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं. कलेक्टर के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिले के अंदर दूसरे जिले या प्रदेश से किसी को भी नहीं दाखिल होने दिया जा रहा है.
ग्रीन जोन में आया मंडला
इसके साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा हर एक सीमा के चेकपोस्ट पर जाकर नज़र भी रख रहे हैं, जिले के भीतर मोटरसाइकिल में सिर्फ एक व्यक्ति और कार में सिर्फ दो लोगों को चलने की छूट के साथ ही शुरू से ही सीमाओं को लॉक करने के चलते कोई भी संक्रमित जिले में दाखिल नहीं हो पाया.
Last Updated : Apr 20, 2020, 5:23 PM IST