मंडला। मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने बीजेपी जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी और कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की. इस दौरान उन्होंने जिले में लॉकडाउन से ग्रामीण स्तर पर पड़ रहे प्रभाव समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की. इसी दौरान सीएम शिवराज सिंह द्वारा गांव-गांव तक गरीब और वंचित वर्ग के लिए मदद की ग्राउंड रिपोर्ट भी मांगी.
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री और सीएम शिवराज से की बात, लॉकडाउन की स्थिति पर चर्चा - CM Shivraj Singh Chauhan
मंडला के बीजेपी जिला अध्यक्ष ने सीएम शिवराज सिंह की ऑडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इसके साथ ही उनसे मंडला सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्याओं पर चर्चा की. पढ़िए पूरी खबर..
इसके अलावा बीजेपी जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी सीएम शिवराज सिंह की ऑडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में लॉकडाउन के प्रभाव और लोगों को आ रही समस्याओं से सीएम शिवराज को अवगत भी कराया.
बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने बीजेपी द्वारा कोरोना केंद्र के जरिए जरूरतमंदों के लिए पहुंचाई जा रही मदद और उसमें आने वाली कठिनाईयों पर भी चर्चा की. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद संपतिया उयके, मंडला विधायक देव सिंह के अलावा जिले के अधिकारी जुड़े रहे. इस दौरान सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया.