मंडला। फूल सागर के पास नेशनल हाइवे के बबेहा पुल क्षतिग्रस्त होने से मंडला डीएम ने नेशनल हाइवे पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. बावजूद इसके बाद भारी वाहन बरेला, मनेरी, निवास, बाबलिया होते हुए मंडला जा रहे हैं. तेजी से इस मार्ग में आवागमन बढ़ गया है और लगातार हादसे हो रहे हैं. हादसे का एक मामला फिर सामने आया है. जानकारी के अनुसार, निवास से बरेला मार्ग के बीच गुरुवार रात्रि में दो ट्रक सकरी घाट पर आमने सामने टकरा गए (Trucks collided at Sakri Ghat). हालाकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है.
घाट पर लगा लंबा जाम: घटना के बाद रात्रि से ही उक्त घाट पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई हैं. घटना के बाद निवास पुलिस और मनेरी पुलिस तो पहुंची पर जाम नहीं खुल सका. जाम लगे हुए 36 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन जाम नहीं खुल सका है. बताया गया की जिन ट्रकों के बीच हादसा हुआ है, उनका एक्सल पार्ट्स वाहन का टूट गया है, बीच घाट पर ये वाहन खड़े हैं. साथ ही लोडिंग हैं जिनकी वजह से इनको क्रेन या जेसीबी की मदद से नही हटाया जा पा रहा है. जाम लगने से वाहन चालक और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.