मंडला।मंडला कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में मंडी सचिव एलएन दाहिमा द्वारा अपने अधीनस्थ महिला कर्मचारियों से अभद्रता का मामला सामने आया है. मंडी सचिव पर उनकी ही अधीनस्थ महिला कर्मचारियों ने शराब के नशे में अभद्रता करने का आरोप लगाया है. महिला कर्मचारियों का कहना है कि, मंडी सचिव हमेशा शराब के नशे में कार्यालय आते हैं.
मंडला कृषि उपज मंडी सचिव पर नशे में महिलाओं से अभद्रता का आरोप, मामला दर्ज - मंडी सचिव एलएन दाहिमा
मंडला कृषि उपज मंडी के सचिव पर महिला कर्मचारी ने अभद्रता करने का आरोप लगा है. महिलाओं ने मंडी सचिव को चेंबर में बंद कर पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की. कोतवाली पुलिस के द्वारा मंडी सचिव को थाना लाया गया है.
आज भी जब मंडी सचिव कार्यालय पहुंचे तो महिला कर्मचारी शासकीय कार्य से उनके कक्ष में गईं, तो वे अपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने लगे, जिसके बाद अन्य महिला कर्मचारी भी उनके कक्ष में पहुंच गई, जहां सचिव ने सभी महिला कर्मचारियों से अभद्रता की. इस बात से आक्रोशित महिला कर्मचारियों ने उन्हें, उनके ही चेंबर में बंद कर पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस आरोपी मंडी सचिव को मेडिकल टेस्ट के लिए जिला चिकित्सालय ले गई.
पुलिस अधीक्षक मंडला का कहना है कि, मंडी सचिव के विरुद्ध महिला कर्चारियों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं कृषि उपच मंडी समिति की एएसआई अर्पणा तेकाम का कहना है कि, महिला कर्मचारियों के साथ जिस तरह से अभद्रता की है, उसके बाद मंडी सचिव एलएन दाहिमा को सचिव पद रहने का हक नहीं है. रोज का उनका मंडी कार्यालय में शराब के नशे में पहुंचते हैं, साथ ही महिलाओं के साथ भद्दे शब्दों को इस्तेमाल करते हैं. जिसकी वजह से मजबूर होकर महिलाओं को ये कदम उठाना पड़ा.