मंडला।वन मंडल परिक्षेत्र के ग्राम चंगरिया जुबान टोला में जंगली हाथियों द्वारा ग्रामीणों के घर में तोड़फोड़ और फसल को नुकसान पहुंचाया गया. (mandla Terror of wild elephants) हाथियों के आतंक के बीच 3 परिवार के बच्चों सहित 17 लोग कच्चे मकान में फंस गए. इन्हें वन कर्मियों द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. साथ ही आग जलाने सहित अन्य उपायों की मदद से हाथियों को आबादी वाले क्षेत्र से दूर करने का प्रयास किया गया.
जुबान टोला में हाथियों का आतंक:ग्रामीणों ने बताया कि, देर रात जंगली हाथी ग्राम चंगरिया के जुबान टोला पहुंच गए. यहां द्वारका यादव, गणेश यादव एवं श्याम बाई यादव के घरों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने घरों के दरवाजों को तोड़ने का प्रयास किया. मवेशियों की सार को तोड़ दिया. आंगन में रखी धान को खा गए. इस दौरान इन तीनों घर के 17 लोग अपने घर में फंस गए. कच्चा घर होने की वजह से इन ग्रामीणों पर गंभीर खतरे को देखते हुए वनविभाग की टीम द्वारा देर रात सभी को सकुशल निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. ग्रामीणों द्वारा 2 मवेशियों के घायल होने की बात भी कही गई है.