मंडला।खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत मंडला में पंजाबी आत्मरक्षा शैली गतका के इवेंट प्रारंभ हुए. जिले इंडोर स्टेडियम में पहले दिन 20 मैच हुए. इसमें 11 बजे से महिला वर्ग के मैच प्रारंभ हुए, जो दोपहर 1:30 बजे तक लंच तक खेले गए. दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक लंच ब्रेक हुआ. दोपहर 2:30 बजे से महिला एवं पुरुष वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित हुईं थीं. इसमें मध्यप्रदेश की बालाओं ने उम्दा प्रदर्शन किया.
एमपी की खिलाड़ियों को स्वर्ण की उम्मीदः गतका फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी बलजिंदर सिंह त्रूर ने बताया कि पहले दिन महिला वर्ग के फर्री-सोती टीम ईवेंट तथा पुरुष वर्ग के सिंगल-सोती के कुल 20 मैच हुए. मप्र. ने महिला एवं पुरुष वर्ग के दोनों गतका मैच जीते. आज यानी शुक्रवार से क्वालीफायर राउंड प्रारंभ हो चुके हैं. जिसके अंतर्गत महिला एवं पुरुष वर्ग के मैच होंगे. गतका गेम्स में मध्य प्रदेश की महिमा वर्ग की टीम ने हरियाणा की महिला टीम को हराकर क्वालीफाई कर लिया है. जिससे गतका मध्यप्रदेश महिला वर्ग की टीम काफी उत्साहित है और फाइनल में गोल्ड जीतने को लालायित हो रही है.