मंडला। महुआ एक ऐसा फूल है जो मध्य प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में लोगों की परंपराओं से जुड़ा है. गर्मी के मौसम में महुए का बंपर उत्पादन होता है. जो ग्रामीणों के लिए गुजर बसर का बड़ा सहारा रहता है. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से महुआ की खरीदी अब तक शुरु नहीं हो पाई है. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में भी महुआ बड़े पैमाने पर होता है. इस बार भी यहां महुआ की बंपर पैदावार हुई. लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी बिक्री नहीं हो पा रही. ऐसे में ग्रामीण अंचलों में महुआ उत्पादन से जुड़े ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई हैं. क्योंकि गर्मी के सीजन में ग्रामीण महुआ बेचकर अपना खर्चा चलाते थे.
रीति रिवाजों और परम्पराओं से जुड़ा महुआ
महुआ ग्रामीणों की रीति-रिवाजों और पंरपराओं से भी जुड़ा है. बच्चे के जन्म से लेकर विवाह और फसल कटाई जैसे सभी शुभ कार्यों में महुआ का उपयोग किया जाता है. आदिवासी खासतौर पर सभी मांगलिक कार्यों में महुआ का उपयोग करते हैं. कई पीढ़ियों से महुआ ग्रामीणों के सुख-दुख का साथी रहा है, गांव मे जिसके जितने ज्यादा महुआ के पेड़ वह उतना ही बड़ा आदमी.