मंडला।कान्हा टाइगर रिजर्व के कोर जोन के अंतर्गत कान्हा परिक्षेत्र के खमेरपानी बीट के कक्ष क्रमांक 148 में वन कर्मचारियों को गश्ती के दौरान मादा बाघ का शव मिला है. क्षेत्र संचालक व उप संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया. बाघ का शव एक से दो दिन पुराना है. शव पर चोटों के निशान पाए गए हैं. ये निशान गले, सिर एवं पैरों में हैं. मृत मादा बाघ की अनुमानित आयु 2-3 वर्ष है.
प्रथम दृश्टया ये कारण बताया :बाघ का शव परीक्षण राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रोटोकाल के अनुसार कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल एवं एनटीसीए के प्रतिनिधि प्रिया वारेकर, एसके सिंह, क्षेत्र संचालक पुनीत गोयल की उपस्थिति में किया गया. आवश्यक अवयव फोरेंसिक जांच हेतु सुरक्षित रखकर सम्पूर्ण अवशेष को जलाकर नष्ट किया गया. प्रथम दृष्टया बाघ की मृत्यु का कारण अन्य बाघ के साथ आपसी लड़ाई लग रहा है. बाघों के वर्चस्व की लड़ाई बहुत घातक होने के कारण ये मौत हो सकती है.