मंडला। जिले के बरेला रेंज अंतर्गत किरुहपिपरिया गांव में नर्मदा नदी के किनारे एक तेंदुए का शव मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद रेंज अधिकारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही जंगल के आसपास रातभर सर्चिंग अभियान चलाया गया.
नदी किनारे मिला तेंदुए का शव, कब्जे में लेकर जांच में जुटी वन विभाग की टीम - Leopard in Kiruhapiriya
मंडला जिले में नर्मदा नदी के किनारे एक तेंदुए का शव पानी में तैरता हुआ मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
नदी किनारे मिला तेंदुए का शव
सब अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. वन विभाग के एसडीओ जीके चतुर्वेदी ने कहा कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चल पाएगा कि, तेंदुए की मौत कैसे हुई है.