मंडला।कान्हा नेशनल पार्क के राता बीट में दो गायें तेंदूए की शिकार बन गईं. ये घटना कैमरे में कैद भी हो गई है. लगातार हो रहे पालतु पशुओं के शिकार के चलते ग्रामीणों में भय का महौल है. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गायों के मालिकों को उचित मुआवजा राशि दी जाएगी.
तेंदुए का निवाला बन रही गायें, दो गायों का किया शिकार - Two cows hunt
मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क में तेंदूए लगातार गायों का शिकार कर रहे हैं, जिसकी निगरानी के लिए वन विभाग ने कैमरे भी लगाए हैं.
लगातार गायों का शिकार कर रहे तेंदूए
कान्हा नेशनल पार्क के राता बीट और पोड़ी बीट में मवेशियों के शिकार की घटनाएं सामने आई थी, जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की थी, जिसके बाद क्षेत्र में निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए थे. निगरानी के दौरान देखा गया कि तेंदूए लगातार गायों का शिकार कर रहे हैं. बीते 15 दिनों में हुई दो घटनाएं कैमरे में कैद हो गई है. तेंदुए के शिकार की पुष्टि के बाद वन विभाग ने मवेशी मालिकों को मुआवजा राशि देने की बात कही है.