मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए का निवाला बन रही गायें, दो गायों का किया शिकार

मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क में तेंदूए लगातार गायों का शिकार कर रहे हैं, जिसकी निगरानी के लिए वन विभाग ने कैमरे भी लगाए हैं.

Leopards are constantly hunting cows
लगातार गायों का शिकार कर रहे तेंदूए

By

Published : Aug 25, 2020, 11:28 AM IST

मंडला।कान्हा नेशनल पार्क के राता बीट में दो गायें तेंदूए की शिकार बन गईं. ये घटना कैमरे में कैद भी हो गई है. लगातार हो रहे पालतु पशुओं के शिकार के चलते ग्रामीणों में भय का महौल है. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गायों के मालिकों को उचित मुआवजा राशि दी जाएगी.

कान्हा नेशनल पार्क के राता बीट और पोड़ी बीट में मवेशियों के शिकार की घटनाएं सामने आई थी, जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की थी, जिसके बाद क्षेत्र में निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए थे. निगरानी के दौरान देखा गया कि तेंदूए लगातार गायों का शिकार कर रहे हैं. बीते 15 दिनों में हुई दो घटनाएं कैमरे में कैद हो गई है. तेंदुए के शिकार की पुष्टि के बाद वन विभाग ने मवेशी मालिकों को मुआवजा राशि देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details