मण्डला। पिछले दो दिनों में कान्हा नेशनल पार्क से बाघ द्वारा मारे गए एक तेंदुए और दो बाघ शावकों के शव मिल चुके है. जिस जगह ये शव बरामद किए गए हैं वहां वन विभाग के द्वारा सूक्ष्म निरीक्षण किया गया, जिसमे किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधियां नज़र नहीं आई है.
दोनों बाघों का शरीर इतना क्षत-विक्षत हो गया था कि उनके लिंग का पता नहीं किया जा सका है.दरअसल, मंगलवार को सामान्य गश्ती के दौरान कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कान्हा परिक्षेत्र के कन्हारी परिसर के प्रकोष्ठ क्रमांक 712 में सुबह 2 अवयस्क बाघ मृत अवस्था में पाये गये. गश्ती कर्मचारियों के द्वारा इसकी सूचना तत्काल संबधित उच्चाधिकारियों को दी गई. सूचना प्राप्त होते ही कान्हा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उप संचालक एवं पार्क अधीक्षक मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर बड़ा बाघ इन दोनों अवयस्क बाघों को मारकर उनके समीप बैठा हुआ था.