मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला में नेहरू बाल उद्यान का बदला गया नाम, कांग्रेस विधायक ने जताई नाराजगी, सड़क लाड़ली लक्ष्मी लिखे जाने से सांसद प्रतिनिधि भी नाराज - मंडला में नेहरू बाल उद्यान का नाम बदला

मंडला में एक पुष्प वाटिका उद्यान को जाने वाले रास्ते का नाम लाडली लक्ष्मी पथ का नाम दिया गया. आयोजन के तहत मंडला में लाडली लक्ष्मी पथ का नाम कलेक्ट्रेट रोड से लेकर नेहरू बाल उद्यान तक जाने वाली रोड को यह नाम दिया गया. कांग्रेस विधायक और नेताओं ने शासन प्रशासन और भाजपा पर कांग्रेस महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की है.

ladli laxmi written on mandla road
रोड पर नाम लिखकर फिर मिटाया

By

Published : Nov 5, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 6:23 PM IST

मंडला।2 नवंबर को प्रदेश भर में लाडली लक्ष्मी पथ योजना का शुभारंभ किया गया. जिसमें हर जिले में मौजूद एक पुष्प वाटिका उद्यान को जाने वाले रास्ते का नाम लाडली लक्ष्मी पथ का नाम दिया गया. इसी आयोजन के तहत जिला मंडला में लाडली लक्ष्मी पथ का नाम कलेक्ट्रेट रोड से लेकर नेहरू बाल उद्यान तक जाने वाली रोड को यह नाम दिया गया. कार्यक्रम के दौरान भारी गड़बड़ियां देखी गई, जिसमें सबसे पहले गड़बड़ी थी कि नेहरू बाल उद्यान का नाम बदलकर लाडली लक्ष्मी वाटिका रख दिया गया.

रोड पर लिखा गया लाडली लक्ष्मी: दूसरी सबसे बड़ी गलती जो सामने आई जिसमें सड़क के ऊपर कलर से लाडली लक्ष्मी पथ लिख दिया गया. जिसके ऊपर से गाड़ियां चल रही है और लोग पैर रखकर चल रहे हैं. जानवर आ जा रहे हैं. वहीं सांसद प्रतिनिधि जय दत्त झा ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए, महिला एवं बाल विकास अधिकारी को समझाइश देते हुए इसे सुधारने को कहा है. ठीक इसी पर विश्व हिंदू परिषद के सोनल बर्मन का कहना है कि आप इसे क्या माने यह लाडली लक्ष्मी का सम्मान कहलाएगा या अपमान. विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस लिखे हुए पूरे वाक्य के ऊपर सफेद पेंट पोत कर विरोध दर्ज कराया गया है. वहीं महिला एवं बाल विकास अधिकारी अपना पल्ला झाडते नजर आयीं. इस पूरे कार्यक्रम में भारी गड़बड़ी देखी गयी है. जिस पर प्रशासन द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है.

मंडला में नेहरू बाल उद्यान का बदला गया नाम

बेटियों को लेकर CM शिवराज का बड़ा ऐलान, MP के हर जिले में बेटी के नाम पर होगी एक सड़क

कांग्रेस विधायक ने जताई नाराजगी:कांग्रेस विधायक और नेताओं ने शासन प्रशासन और भाजपा पर कांग्रेस महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पालिका सीएमओ को तलब किया था. गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पालिका सीएमओ को तलब किया था. वहीं जब नाम बदलने के बारे में विधायक अशोक मर्सकोले ने नगर पालिका सीएमओ से पूछा तो उनका कहना था नेहरू बाल उद्यान का बोर्ड किसने हटाया है. मालूम नहीं में इस बारे में जांच कराऊंगा. इस मामले की वजह से प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई थी. साथ ही कांग्रेस विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले व जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी आरपार की लड़ाई लड़ने की बात कहते हुए नजर आ रहे थे.

Last Updated : Nov 5, 2022, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details