मंडला।2 नवंबर को प्रदेश भर में लाडली लक्ष्मी पथ योजना का शुभारंभ किया गया. जिसमें हर जिले में मौजूद एक पुष्प वाटिका उद्यान को जाने वाले रास्ते का नाम लाडली लक्ष्मी पथ का नाम दिया गया. इसी आयोजन के तहत जिला मंडला में लाडली लक्ष्मी पथ का नाम कलेक्ट्रेट रोड से लेकर नेहरू बाल उद्यान तक जाने वाली रोड को यह नाम दिया गया. कार्यक्रम के दौरान भारी गड़बड़ियां देखी गई, जिसमें सबसे पहले गड़बड़ी थी कि नेहरू बाल उद्यान का नाम बदलकर लाडली लक्ष्मी वाटिका रख दिया गया.
रोड पर लिखा गया लाडली लक्ष्मी: दूसरी सबसे बड़ी गलती जो सामने आई जिसमें सड़क के ऊपर कलर से लाडली लक्ष्मी पथ लिख दिया गया. जिसके ऊपर से गाड़ियां चल रही है और लोग पैर रखकर चल रहे हैं. जानवर आ जा रहे हैं. वहीं सांसद प्रतिनिधि जय दत्त झा ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए, महिला एवं बाल विकास अधिकारी को समझाइश देते हुए इसे सुधारने को कहा है. ठीक इसी पर विश्व हिंदू परिषद के सोनल बर्मन का कहना है कि आप इसे क्या माने यह लाडली लक्ष्मी का सम्मान कहलाएगा या अपमान. विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस लिखे हुए पूरे वाक्य के ऊपर सफेद पेंट पोत कर विरोध दर्ज कराया गया है. वहीं महिला एवं बाल विकास अधिकारी अपना पल्ला झाडते नजर आयीं. इस पूरे कार्यक्रम में भारी गड़बड़ी देखी गयी है. जिस पर प्रशासन द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है.