मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला जिले में बाहर से मजदूरों का आना जारी ,प्रशासन स्क्रीनिंग के बाद भेज रहा घर - lockdown

मंडला में लॉकडाउन 2.0 के दौरान भी पलायन कर रहे मजदूरों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. जिसे देखते हुए प्रशसान ने जिला सीमा पर सभी आने-जाने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग शुरू की है. साथ ही मजदूरोें को खाना और वाहन भी मुहैया कराया जा रहा है.

labors migration mandla in lockdown
लॉकडाउन के दौरान पलायन रहे मजदूर

By

Published : Apr 23, 2020, 4:51 PM IST

मंडला। जिले में अब भी दूसरे प्रदेशों और जिलों से काम करने गए मजदूर वापस आ रहे हैं. वहीं प्रशासन सभी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के बाद इन्हें भोजन मुहैया करा रहा है. इसके बाद इनके लिए वाहनों से इनके घरों तक भेज रहा है.

लॉकडाउन के दौरान पलायन रहे मजदूर

जिले में करीब 16 हजार से ज्यादा ऐसे लोग हैं जो बाहर काम करने तो गए थे लेकिन अब वापस आ गए हैं. इसके बावजूद जिले में अब भी दूसरे जिले या प्रदेश में काम करने गए लोगों के आने का सिलसिला नहीं थमा है. लोग अब भी बड़ी संख्या में रोज लौट रहे हैं, जिनके जांच के लिए प्रशासन ने 12 चेक पोस्ट बनाए हैं. साथ ही इनके लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है, जिसके बाद बाहर से लौटे ऐसे मजदूरों को जो मंडला के हैं उन्हें उनके गांव भिजवाया जा रहा है और जो दूसरे जिले के हैं उन्हें उनके जिलों की सीमाओं तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.

जिले से बाहर काम करने जाने वालों और पलायन करने वालों का आंकड़ा देखें तो अब तक जिले में विदेश से 142 लोग और प्रदेश के बाहर से 16 हजार 304 लोग वापस आ चुके हैं. इन सभी 16 हजार 446 लोगों को स्क्रीनिंग के बाद फिलहाल अभी दो हजार 820 लोग होम क्वॉरेंटाइन पर हैं, जिनमे से 10 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details