मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भक्ति के रंग में रंगे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, दुर्गा पंडालों में जाकर किए देवी दर्शन - माता की भक्ति

दुर्गा नवमी के पर्व पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते माता की भक्ति के रंग में रंगे नजर आए. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग दुर्गा पंडालों में माता के दर्शन कर उनकी अराधना की और प्रसाद ग्रहण किया.

भक्ति के रंग में रंगे कुलस्ते

By

Published : Oct 8, 2019, 1:24 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 2:41 PM IST

मण्डला।दुर्गा नवमी के पर्व पर मंडला सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते माता की भक्ति के रंग में रंगे नजर आए. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग दुर्गा पंडालों में माता के दर्शन कर उनकी अराधना की और प्रसाद ग्रहण किया.

भक्ति के रंग में रंगे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

इस अवसर पर उन्होंने दुर्गा समितियों से भी बातचीत की और सभी को नवदुर्गा की शुभकामनाएं दी. वहीं दिल्ली की रामलीला में उन्हें बुलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें अगस्त मुनि के किरदार निभाने के लिए दिल्ली की रामलीला से बुलावा आया था, जिसे उन्होंने स्वाकार किया है. अपने अभिनय के बारे में बताते हुए कहा कि अभिनय कैसा रहा इसका निर्धारण दर्शक ही कर सकते हैं.

बता दें कि दिल्ली में आयोजित में होने वाले लवकुश रामलीला में फग्गन सिंह कुलस्ते ने अगस्त्य मुनि का किरदार निभाया है. जिसमें उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी हैं.

Last Updated : Oct 8, 2019, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details