मंडला। सावन के तीसरे सोमवार को हिन्दू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने हर साल की तरह इस साल भी कांवड़ यात्रा का आयोजन किया. लेकिन यह यात्रा इस बार कुछ हटके था. क्योंकि कांवड़ियों ने यात्रा के दौरान बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, रक्तदान-महादान से लोगों को जागरूक किया और शहर के सभी शिवालयों में नर्मदा जल से जलाभिषेक किया.
मंडला में लोगों को जागरुक करते नजर आये कांवड़िये, सामाजिक संदेश देते पूरी की यात्रा - hindu seva parishad
मंडला में हिंदू सेवा परिषद निवास द्वारा कांवड़ यात्रा निकालकर बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे नारों से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया. फिर निवास पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया.
श्रावण मास के पावन पर्व पर 'हिंदू सेवा परिषद् निवास' द्वारा कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें कांवड़ यात्रा नर्मदा तट बालपुर सिवनी पहुंची, जहां पौधारोपण और पूजन अर्चना करने के बाद कावड़ियों ने 21 किमी की पदयात्रा शुरू की. जो निवास ब्लॉक मुख्यालय पहुंची, और नगर के प्रमुख शिवलयों का जलाभिषेक किया.यात्रा के दौरान कावड़ियों ने जल है तो कल है, पर्यावरण संरक्षण अर्थात जीवन संरक्षण, पौधारोपण, यातायात नियमों का पालन करें, स्वच्छता से स्वस्थता है, पढ़ेगी बिटिया तो बढ़ेगी बिटिया जैसे नारों से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया.