मण्डला।कान्हा नेशनल पार्क (कान्हा टाईगर रिजर्व) लॉकडाउन के बाद 15 जून से खुलने जा रहा है, जिसमें आम पर्यटकों को अब एंट्री दी जाएगी, इसके लिए पार्क प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है. प्रबंधन कोरोना को संक्रमण को ध्यान में रख कर पार्क खोलने की तैयारी कर रहा है. पार्क लॉकडाउन के बाद पहली बार 15 जून से खुलने जा रहा है. 30 जून तक देशी-विदेशी पर्यटक वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे.
15 जून से खुलेगा कान्हा नेशनल पार्क कोरोना महामारी के चलते पूरा देश लॉकडाउन चल रहा था, जिसके चलते पीक सीजन में कान्हा नेशनल पार्क भी बंद हो गया था, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक प्रकृति के साथ ही वन्य जीवों को देखने आते हैं और ऐसे में कोरोना संक्रमण की आशंका भी ज्यादा रहती और यह महामारी वन्य प्राणियों को भी हो सकती थी. अब एक बार फिर टाइगर रिजर्व 15 जून से 30 जून तक खुलने जा रहा है, जिसकी ऑनलाईन बुकिंग भी 12 जून से शरू हो रही है.
15 जून से खुलेगा कान्हा नेशनल पार्क क्या होंगे दिशा निर्देश
- प्रत्येक आने वाला पर्यटक को पूरी तरह से स्वास्थ्य होना होगा, जिसका ख्याल लॉज संचालकों को भी रखना होगा.
- तीनों गेट से प्रवेश करने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य की जांच के बाद ही उसे भीतर जाने की इजाजत होगी.
- एक जिप्सी में परिवार के 6 से ज्यादा सदस्य नहीं जा सकेंगे, वहीं दूसरे पर्यटकों के लिए यह संख्या 4 निर्धारित है.
- हर चक्कर के पहले और बाद जिप्सी को पूरी तरह सेनेटाइज करना होगा.
- मास्क के साथ ही स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग की गाइड लाइन का पालन करना सभी पर्यटकों के लिए अनिवार्य होगा.
कान्हा नैशनल पार्क के पीक सीजन की शुरूआत मार्च से होती है और 30 जून को कान्हा सभी पर्यटकों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है. इस लॉकडाउन ने लॉज संचालक, जिप्सी संचालक और गाइड का काम करने वाले और इन से रोजगार पाने वाले करीब 4 हजार लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया है, सिर्फ 15 दिन के लिए पार्क को खोलने से इन लोगों के पीक सीजन के नुकसान की भरपाई तो हो ही नहीं सकती. वहीं आवागमन के पब्लिक ट्रांसपोर्ट रेल, बस और हवाई यात्रा पूरी तरह से शुरू न होने के चलते पर्यटकों की भी भारी कमी रहने के भी पूरे आसार हैं.