मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज पर कमलनाथ का तंज, कहा- किसानों के पेट पर मारी लात, छाती में गोली - mandla

सीएम कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा प्रदेश हमें सौंपा गया था जो किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, करप्शन और महिलाओं के अपराध के मामले में नंबर-1 था. सीएम कमलनाथ ने कहा कि मोदीजी ने नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Apr 24, 2019, 9:40 PM IST

मंडला: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंडला में कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह मरावी के पक्ष में सभा की. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि कमल सिंह मरावी अगर जीत जाते हैं तो वो मंडला को गोद लेंगे.


सीएम कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा प्रदेश हमें सौंपा गया था जो किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, करप्शन और महिलाओं के अपराध के मामले में नंबर-1 था. सीएम कमलनाथ ने कहा कि मोदीजी ने नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. मध्य प्रदेश में जितने उद्योग लगे नहीं उससे ज्यादा उद्योग बंद हो गए हैं.

मुख्यमंत्री कमलनाथ


सीएम कमलनाथ ने कहा कि मोदी की सरकार रहते हुए न 15 लाख आए और न ही बेरोजगारों को नौकरी मिली. पीएम विकास मोदी देश का कोई विकास नहीं कर पाए. सीएम कमलनाथ ने कहा कि जब सूबे में शिवराज सिंह की सरकार थी किसानों को आत्महत्या करना पड़ता था. शिवराज सिंह कहते थे किसान का बेटा हूं. कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर तंज कसते कहा कि- कैसे किसान के बेटे हैं, किसानों के पेट में मारी लात और छाती में गोली और कहते हैं किसान के बेटे हैं.

सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी कमल मरावी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि अगर कमल सिंह मरावी जीतते हैं तो मंडला का विकास होगा. कमल सिंह मरावी मंडला को गोद लेंगे. यह बात कमलनाथ विधानसभा चुनाव के दौरान भी कह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details