मंडला। शहर के बैगा बैगी चौराहे पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने पुतले पर जूते चप्पल भी बरसाए.
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेसियों ने फूंका पुतला, कहा- गद्दार - गद्दार
मंडला शहर के बैगा बैगी चौराहे पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इकठ्ठा होकर, सिंधिया और उनके परिवार को गद्दार कहा साथ ही पुतले पर जूते चप्पल बरसा कर आग लगा दी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका
कांग्रेस को झटका देकर एक दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जगह जगह विरोध किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश के बाद मण्डला जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में इकठ्ठा होकर सिंधिया और उनके परिवार को गद्दार कहा. साथ ही पुतले पर जूते चप्पल से पिटाई कर आग लगा दी.