मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पत्रकार ने मास्क बांटकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

By

Published : Aug 3, 2020, 4:39 PM IST

मण्डला जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए एक पत्रकार ने ग्रामीण महिलाओं के बीच जाकर सभी को मास्क वितरित किया. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए उन्हें संक्रमण के खतरे के प्रति जागरूक किया.

Journalist distributed masks to women
पत्रकार ने महिलाओं को बांटे मास्क

मण्डला। प्रदेश भर में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहा हैं, जिसके मद्देनजर बेसहारा लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए मास्क सहित जरूरत के सामान वितरित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के कोरगांव में कोरोना का एक पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद नेवारगांव और कोरगांव की महिलाओं ने घर-घर जाकर लोगों को संक्रमण से बचने के उपाय बताए. वहीं पत्रकार मनीष तिवारी द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नेवारगांव की महिलाओं को मास्क का वितरण किया गया.

इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक किया गया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया. हालांकि जिले भर में हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जहां एक्टिव मरीजों का कुल आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है, 1 अगस्त 2020 को 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details