मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जच्चा-बच्चा को घर छोड़कर लौट रहा जननी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत - मंडला न्यूज

मंडला-निवास रोड पर एक तेज रफ्तार माल वाहक और जननी एक्सप्रेस वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें जननी एक्सप्रेस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

janani express crashes
जननी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jun 9, 2020, 6:00 PM IST

मंडला। देर रात मंडला-निवास रोड पर एक तेज रफ्तार माल वाहक और जननी एक्सप्रेस वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें जननी एक्सप्रेस के चालक की मौत हो गई. निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जननी एक्सप्रेस चालक संतोष बर्मन देर रात जननी एक्सप्रेस वाहन से जच्चा-बच्चा को छोड़ने पिपरिया गांव गया था. लौटते समय निवास थाना क्षेत्र में टाटा तिराहे के पास एक माल वाहक वाहन ने जननी एक्सप्रेस को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें जननी एक्सप्रेस के चालक संतोष बर्मन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जननी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय निवास पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details