मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण अधूरा, आए दिन वाहन हो रहे हैं दुर्घटना का शिकार - mandla

पिछले 4 साल से चल रहे जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग

By

Published : May 1, 2019, 1:38 PM IST

मंडला। जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का पिछले कई सालों से निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माण कंपनी की लापरवाही के चतले यह अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है. अधूरे काम के चलते इस मार्ग पर चलने वाले वाहन आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इससे वाहन मालिकों और चालकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का टेंडर जीडीसीएल नाम की कंपनी को मिला है, जो पिछले चार सालों से निर्माण कार्य कर रही है. 4 सालों से काम करने के बाद भी जीडीसीएल कंपनी 80 किमी सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं कर पाई है, जबकि टेंडर के मुताबिक यह निर्माण कार्य जून 2017 में पूरा होना था. निर्माण कार्य अधूरा होने के चलते पूरे मार्ग पर जगह-जगह धूल के गुबार उड़ रहे हैं और पूरा रास्ता गड्ढों में तब्दील हो गया है.

जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग

वहीं इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों और यात्रियों का कहना है कि इस मार्ग पर चलने से रोजाना उनके वाहन खराब हो रहे हैं और आए दिन किसी न किसी के साथ दुर्घटना हो रही है. उनका कहना है कि कई बार आसपास के ग्रामीण धरना आंदोलन करके शासन-प्रशासन को चेतावनी दे चुके हैं, इसके बावजूद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details