मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आसान नहीं होगी विजयी प्रत्याशी की राह, लोकसभा क्षेत्र की ये चुनौतियां कर रही हैं इंतजार - लोकसभा चुनाव मध्यप्रदेश

मंडला लोकसभा सीट पर स्थानीय मुद्दे और समस्याएं इतनी हैं कि भावी सांसद चाहे किसी भी पार्दोटी का हो, विजयी होने के बाद राह इतनी आसान नहीं होगी.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 16, 2019, 2:40 PM IST

Updated : May 16, 2019, 2:45 PM IST

मंडला। मंडला लोकसभा सीट से जिस भी पार्टी का प्रत्याशी विजयी हो, उसके लिए चुनौतियां कम नहीं हैं. उसके सामने उन समस्याओं को दूर करने की चुनौती होगी, जिस पर आजादी के बाद से अब तक यहां के प्रतिनिधि पार नहीं पा सके हैं. पिछले सभी चुनावों को छोड़ दें तो 2019 के चुनाव में स्थानीय मुद्दे ज्यादा हावी रहे हैं.

मंडला में प्रत्याशियों के लिए मुश्किल


लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों ने भी जनता से स्थानीय मुद्दों को सुलझाने के ही वादे किए हैं. मण्डला लोकसभा क्षेत्र में पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगारी की समस्या इतनी विकट हो चुकी है कि लोगों ने यहां चुनाव प्रचार के लिए आए सभी पार्टियों के प्रत्याशियों से इन्हीं को लेकर सवाल पूछा है. 5 बार के सांसद और वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते को भी मानना पड़ा कि क्षेत्र में कई जगहों पर विकास कार्यों में कमियां रह गई हैं.


दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह मरावी भी इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के सामने पहुंचे. वो भी पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगारी की समस्याओं पर ठोस कदम उठाने के वादे कर वोट मांगते नजर आए. वहीं जनता ने भी इस बार प्रत्याशियों को जता दिया है कि खोखले वादों पर नहीं बल्कि इस बार प्रत्याशियों को काम करने के नाम पर ही वोट मिलेगा. यहां से भावी सांसद के सामने मंडला संसदीय क्षेत्र में पर कारखाने, मेडिकल कॉलेज खुलवाने, नेशनल हाईवे का निर्माण और शिक्षा का स्तर बढ़ाने की चुनौती होगी

Last Updated : May 16, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details