मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंडोर स्टेडियम में नहीं है टॉयलेट की व्यवस्था, 4 महीने से खिलाड़ी परेशान

मंडला के युवा एवं खेल कल्याण विभाग के इंडोर स्टेडियम में मूलभूत सुनिधाएं नहीं होने से खिलाड़ियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.

नहीं है टॉयलेट, खिलाड़ी परेशान

By

Published : Nov 19, 2019, 10:05 PM IST

मंडला। युवा एवं खेल कल्याण विभाग के इंडोर स्टेडियम में बीते 4 महीने से टॉयलेट नहीं है, जिससे महिला खिलाड़ियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पिछले चार महीनों से टायलेट बनाने का काम फिर से शुरु किया गया जो अब तक पूरा नहीं हुआ.

नहीं है टॉयलेट, खिलाड़ी परेशान
इंडोर स्टेडियम में मूलभूत सुनिधाएं नहीं होने से खिलाड़ियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्टेडियम में न तो चेंजिंग रूम है और न ही टॉयलेट, ऐसे में महिला खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के बाद ड्रेस चैंज करने के लिए भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वुशु में दर्जन भर से ज्यादा नेशनल गोल्ड मेडल जीतने वाली पूर्णिमा रजक का कहना है कि टॉयलेट नहीं होने से दिक्कतें होंती हैं. जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर का कहना है कि ठेकेदार को कई बार कह चुके हैं लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं किया है. इंजीनियर मुजम्मिल कुरैशी का कहना है कि इस साल ज्यादा बारिश से कार्य समय पर नहीं हो पाया है और जल्द ही टॉसलेट बनकर तैयार हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details