इंडोर स्टेडियम में नहीं है टॉयलेट की व्यवस्था, 4 महीने से खिलाड़ी परेशान - toilet
मंडला के युवा एवं खेल कल्याण विभाग के इंडोर स्टेडियम में मूलभूत सुनिधाएं नहीं होने से खिलाड़ियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.
![इंडोर स्टेडियम में नहीं है टॉयलेट की व्यवस्था, 4 महीने से खिलाड़ी परेशान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5112848-thumbnail-3x2-mandla.jpg)
नहीं है टॉयलेट, खिलाड़ी परेशान
मंडला। युवा एवं खेल कल्याण विभाग के इंडोर स्टेडियम में बीते 4 महीने से टॉयलेट नहीं है, जिससे महिला खिलाड़ियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पिछले चार महीनों से टायलेट बनाने का काम फिर से शुरु किया गया जो अब तक पूरा नहीं हुआ.
नहीं है टॉयलेट, खिलाड़ी परेशान