मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप - नाराज शिक्षक को नहीं मिल रहा वेतन

वेतन नहीं मिलने से नाराज अध्यापक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.अध्यापकों को प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

By

Published : Jun 9, 2019, 3:04 PM IST

मंडला। तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित अध्यापक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले धरने पर बैठे अध्यापकों ने जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही अध्यापकों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मांगे पूरी नहीं होने तक अध्यापकों ने धरने प्रदर्शन करने की बात कही है.

शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल

शिक्षकों के अनुसार संविलियन के बाद सभी अध्यापकों का ट्रेजरी कोड जनरेट होना था. जिसके आधार पर शिक्षकों का वेतन का भुगतान होता है. लेकिन शासन प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि 40 प्रतिशत से ज्यादा अध्यापकों का अभी तक कोड जनरेट ही नहीं किया गया. जिससे अध्यापकों तीन महीने से वेतना नहीं मिला है.


नया शिक्षा सत्र कुछ ही दिनों में शुरु होने वाला है. ऐसे में अध्यापकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाना विभाग के लिए चिंता का विषय हो सकता है. क्योंकि यही समय है जब स्कूलों में बच्चों के नए एडमिशन और उनकी नई कक्षाओं शुरुआत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details