मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला में पकड़ी गई अवैध शराब, 464 पेटी शराब जब्त - Nainpur Police Station Mandla

मंडला में नैनपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब को पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक वाहन से 464 पेटी शराब बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jan 18, 2021, 3:55 AM IST

मंडला।नैनपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम डिठौरी में पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से एक वाहन में शराब लाई जा रही है. जिसके बाद नैनपुर थाना पुलिस का स्टाफ डिठोरी पहुंचा. जहां इन्हें एक 709 वाहन मिला. जिसमें अवैध तरीके से शराब भरकर लाई जा रही थी. इस वाहन को पुलिस पकड़कर नैनपुर थाने ले लाई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

अवैध शराब की 464 पेटी शराब जब्त

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शराब की कीमत करीब साढे़ लाख रुपए है और इस वाहन से कुल 464 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है. नैनपुर थाना प्रभारी आरएन दुबे ने बताया कि शराब कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी इस बात की पूछताछ वाहन चालक से की जा रही है. फिलहाल सामने यह आ रहा है कि शराब सिवनी जिले के घंसौर से लाई जा रही थी. जो छत्तीसगढ़ के लिए भेजी जानी थी.

वहीं अवैध तरीके से लाई जा रही शराब का वाहन पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग भी नैनपुर थान पहुंच गया है. पुलिस और आबकारी विभाग के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details