मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीस हजार की अवैध शराब और महुआ लहान किया गया नष्ट - Mandla

मंडला जिले के नैनपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जंगल के अंदर भट्टी लगा कर चोरी छिपे बन रही अवैध शराब जब्त कर उसे नष्ट किया है. इस शराब की कीमत 30 हजार रुपए बताई जा रही है.

Illegal liquor destroyed
अवैध की शराब और महुआ लहान किया गया नष्ट

By

Published : Jan 18, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 1:00 PM IST

मंडला। जिले की नैनपुर तहसील में 30 हजार कीमत की देशी शराब और महुआ का लाहन नष्ट किया गया, जो जंगल के अंदर भट्टी लगा कर चोरी छिपे तरीके से रखे गए थे. नैनपुर तहसील के अनुविभागीय दण्डाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अवैध, कच्ची व जहरीली शराब के निर्माण, विक्रय व परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में नैनपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब बनाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई और महुआ लाहन नष्ट किया गया. आरोपियों से शराब जब्ती की गई और आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

अवैध की शराब और महुआ लहान किया गया नष्ट
पुलिस की कार्रवाई
अवैध की शराब और महुआ लहान किया गया नष्ट

अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई

पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग जगहों पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई. इस तारतम्य में आरोपियों के विरूद्ध धारा आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया. साथ ही मौके पर प्लास्टिक के डब्बों, मिट्टी के बर्तनों में रखी गई अनुमानित कीमत तीस हजार की महुआ लाहन व अवैध भट्टियों सहित शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया.

Last Updated : Jan 18, 2021, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details