मंडला।जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बंजारी मोड़ के पास तेज रफ्तार में जा रही कार अनियंत्रित होने से पेड़ से टकरा गई. गाड़ी में सवार 7 लोग घायल हो गए, जबकि चार लोगों को गंभीर चोटें आई है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 7 लोग घायल - कार पेड़ से टकरा गई
मंडला में देर रात करीब एक बजे एक सड़क हदासा हो गया. हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें चार लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई है.
![तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 7 लोग घायल Seven people injured in road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6134474-thumbnail-3x2-img.jpg)
सड़क हादसे में सात लोग घायल
सड़क हादसे में सात लोग घायल
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार घुघरी विकास खंड से भैंसवाही जा रही थी. घटना रात करीब एक बजे की है, जब तेज गति में चल रही कार का नियंत्रण बिगड़ गया और कार पेड़ से टकरा गई. हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे. जो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें भंवर सिंह, रंजीत, भूरेलाल और जगत सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. दुर्घटना को सूचना घायल के द्वारा ही 108 एम्बुलेंस को दी गई. जिसके बाद कोतवाली और महाराजपुर से दो एम्बुलेंस भेजी गईं और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
Last Updated : Feb 20, 2020, 10:42 AM IST