मंडला।सड़क के किनारे सरकारी बोर्ड पर लिखा होता है 'दुर्घटना से देर भली' लेकिन कई वाहन चालक इस संदेश का पालन नहीं करते. जिसके कारण अक्सर सड़क दुर्घटना हो जाती है. एसी ही दुर्घटना मंडला के चिलराम चौक पर देखने को मिली. चिलमन चौक पर एक कार यू टर्न ले रही थी. इसी समय तेज रफ़्तार बाइक आकर कार से टकरा गई. बाइक चालक हवा में उछलकर दूर जा गिरा.
कार से टकराई तेज रफ्तार बाइक, घटना सीसीटीवी में कैद - High speed bike crashed into car
चिलमन चौक पर एक कार यू टर्न ले रही थी. इसी समय तेज रफ़्तार बाइक आकर कार से टकरा गई. बाइक चालक हवा में उछलकर दूर जा गिरा. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
कार से टकराई तेज रफ्तार बाइक
सड़क हादसे में शुमार इन जिलों में बनेंगे लाइट हाउस डिस्ट्रिक्ट
- हवा में उछला बाइक सवार
तेज रफ्तार कार से टकराने के बाद बाइक चालक लगभग 5 फीट दुर जाकर गिरा. घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज चल रहा है. वहीं कार सवार मौके से फरार हो गया. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो के आधार पर पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है.