भोपाल | चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर अब तक 70 देशों में पहुंच चुका है. दिल्ली और तेलंगाना के बाद जयपुर में भी कोरोना वायरस ( कोविड 19) का मरीज मिलने के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है. प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने प्रदेश के सभी कलेक्टर और समस्त जिला अधिकारियों के साथ ही समस्त जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र को निर्देश जारी किए हैं .
कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए स्पेशल वॉर्ड कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के निर्देश दिए गए हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली से प्राप्त निर्देश के बाद मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता पर जोर दिया जा रहा है.
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए कलेक्टर ने ली बैठक प्रदेश में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसी स्थिति में सभी विद्यालयों में हजारों की संख्या में विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों में पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण से विद्यार्थियों को बचाने के लिए जागरूकता लाने पर जोर दिया है .
भोपाल में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट मंडला में कोरोना से निपटने के लिए बनाया गया खास वॉर्ड वहीं मण्डला जिले में कोरोना को लेकर जिला चिकित्सालय में एक खास वॉर्ड बनाया गया है , जिसमे अत्याधुनिक मशीनों के साथ ही दवाओं और सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. वहीं कोरोना के पहचान को लेकर खास तरह की हिदायतें अस्पताल के सारे स्टाफ को कार्यशाला के जरिए से दे रही हैं.
मंडला में कोरोना को लेकर हाई अलर्ट श्योपुर में हाई अलर्ट जारी श्योपुर में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं इससे निपटने के लिए स्पेशल वॉर्ड भी बनाए गए हैं. साथ ही एक अलग से दल भी बनाया गया है जो वायरस ने बचने वाले उपकरण और अन्य संसाधनों से लैस होगा .
रतलाम में भी स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
कोरोना वायरस को लेकर रतलाम में भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर हैं. रतलाम में कलेक्टर रुचिका चौहान ने आज स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी की गई एडवाइजरी की जानकारी दी है.