मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक बार फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, सड़के लबालब, जन- जीवन हुआ अस्त- व्यस्त - mandla news

जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. स्थानीय प्रशासन की लापरवाहियों का खामियाजा रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है.

फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, सड़के लबालब

By

Published : Sep 30, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:42 PM IST

मण्डला। जिले में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते एक ओर जहां शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं, तो वहीं नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से छोटे पुल पर पानी आ गया है. कई इलाकों में जलभराव के चलते लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एक बार फिर शुरू हुआ बारिश का दौर

मण्डला सहित प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों का शहरों से सड़क संपर्क टूट गया है. वहीं शहर के मुख्य मार्गों के गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं. बता दें स्थानीय रहवासियों ने कई बार ज्ञापन-आवेदन देकर प्रशासन को खस्ताहाल सड़कों के हालात से रूबरू करवाया, लेकिन अधिकारियों द्वारा इसे लगातार नजरअंदाज किया गया. प्रशासन की इसी लापरवाही का खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

बरिश का मौसम शुरू होते ही मुख्य बाजार सहित डिंडौरी रोड पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है. जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही हाल महाराजपुर-पोंड़ी सड़क मार्ग का है, जहां बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं.

वहीं नैनपुर की थावर नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी अस्थाई मरम्मत कराई गई है. लेकिन लगातार बारिश के चलते आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details