मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कमजोर दिल वाले बच्चों के हार्ट का मुंबई में होगा मुफ्त ऑपरेशन

By

Published : Aug 8, 2019, 10:03 PM IST

शहर के जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 19 साल तक के बच्चों के हॉर्ट की जॉच की गई.

जिला अस्पताल मंडला

मण्डला। जिला अस्पताल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 19 साल तक के बच्चों के हार्ट की जांच हुई. जिन बच्चों को हार्ट की बीमारी है उन्हें इलाज के लिए मुंबई भेजा जाएगा.

कमजोर दिल वाले बच्चों के हार्ट का मुंबई में होगा मुफ्त ऑपरेशन

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत मुंबई के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के सभागार में एनुअल कैंप आयोजित किया. जिसमें हार्ट से संबंधित बीमारियों से पीड़ित बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया. बच्चों के हेल्थ चेकअप के बाद 25 बच्चों को ऑपरेशन के लिए मुंबई भेजा जाएगा. सभी के बच्चों का इलाज की जिम्मेदारी नारायण हृदयालय संस्था को दी गई है.

डॉक्टर के मुताबिक हृदय रोग से पीड़ित बच्चे को समय पर दवाइयां लेनी चाहिए, ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए ताकि बीमारी जल्द ठीक हो सके. थोड़ी सी भी लापरवाही हार्ट के मरीजों के लिए जानलेवा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details