मंडला।जिले में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों पर कहर बरसाया है. उनकी फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई हैं और इस ओले ने अन्नदाताओं की कमर तोड़ दी है. वहीं ओला गिरने की वजह से पक्षियों की भी भारी संख्या में मौत हुई है.
मंडला: भारी बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, किसानों की फसल हुई तबाह
मंडला जिले के ग्राम पंचायत सुभरिया में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसके बावजूद प्रशासन का कोई भी अधिकारी अभी तक जायजा लेने नहीं पहुंचा है.
मंडला जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सुभरिया है, जहां एक भी खेत ऐसा नहीं बचा है जिसकी फसल इस ओलावृष्टि के बाद बच पाई हो. फसलों को देख कर जीने वाले अन्नदाता एक बार फिर से चिंता में डूब गए है. ओलावृष्टि के आकार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये रात से लेकर सुबह हो जाने तक ये गले नहीं हैं. साथ ही 2 से 3 फीट की मोटी ओले की चादर अब भी देखी जा सकती है.
ओलावृष्टि के बाद अब तक जायजा लेने प्रशासन नहीं पहुंचा है, जबकि ईटीवी भारत की टीम वहां पहुंची. जिसके लिए ग्रामीणों ने ईटीवी भारत की टीम का धन्यवाद किया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी उनका हाल जानने नहीं पहुंचा है.