मंडला। जिले में एक बार फिर से ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से लोग परेशान हैं. वहीं तेज हवाएं और धुंध मुसीबत को और बढ़ा रहे हैं. पल-पल बदल रहे मौसम से बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है.
मंडला जिले के नैनपुर, बिछिया तहसील में ओलावृष्टि और मंडला में बारिश फिर से खड़ी फसलों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है. वहीं तेज हवाओं के साथ ही होने वाली बेमौसम बारिश पूरी तरह से दलहन और गेहूं को बर्बाद कर रही है. किसान जहां इस सीजन की लहलहाती फसल देख कर खुशी जाहिर कर रहे थे, वहीं अब पल-पल बदलते मौसम के चलते होने वाली बरसात और ओलावृष्टि से तंग आ चुके हैं, जो उनकी फसलों को हर तरह से खराब कर रहा है.