मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला की शाकरा बनाती हैं एक-से-बढ़कर एक पेंटिंग्स, पूर्व राष्ट्रपति कलाम और पूर्व PM वाजपेयी भी कर चुके हैं तारीफ

मंडला में एक ऐसी कलाकार हैं, जिनकी बनाई स्केचेज और पेंटिंग्स की तारीफ भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पत्र लिखकर कर चुके हैं.

मंडला की शाकरा बनाती हैं एक-से-बढ़कर एक पेंटिंग्स

By

Published : Sep 10, 2019, 1:58 PM IST

मंडला। अमूमन महिलाओं के हाथ आपने चूल्हे-चौके की ही जिम्मेदारी देखी होगी. अधिकतर लोगों का मानना है कि महिलाएं घर के कामों के लिए ही हैं, लेकिन आज के वक्त में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं.

मंडला की शाकरा बनाती हैं एक-से-बढ़कर एक पेंटिंग्स

मंडला में भी एक ऐसी कलाकार हैं, जिन्होंने सामाजिक मान्यताओं और तय लकीरों से आगे बढ़कर कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. उनका नाम है शाकरा खान. उनकी बनाई स्केचेज और पेंटिंग्स की तारीफ भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी पत्र लिखकर कर चुके हैं. लेकिन शाकरा की कला को आज भी वह मुकाम नहीं मिल पाया है, जिसकी वो सच्ची हकदार हैं. प्रदेश में उनकी कला की वो कीमत नहीं, जो उन्हें पहचान के साथ ही दो जून की रोटी भी दे सके.

शाकरा के पास दो कमरे का जर्जर घर है, जिसमें वे अपने पिता मोहम्मद याशीन खान के साथ रहती हैं. लेकिन उनकी गुरबत भी उनके मजबूत इरादों को नहीं तोड़ सकी. उन्होंने अपनी साधाना से ऐसे रंग उकेरे हैं कि जिसने देखा वो बस देखता ही रह गया. शाकरा ने रंगों की दुनिया की शुरुआत भी अचानक की. शाकरा के पिता भी पेंटिंग करते हैं. उन्हें देखकर ही शाकरा ने भी पेंटिंग करना, स्केचेज बनाना शुरू किया. अपने स्कूल के प्रोजेक्ट में वे ऐसे रंग भरती थी कि शिक्षकों को लगता था कि ये शाकरा ने नहीं बनाया और स्कूल में उनसे फिर वही प्रोजेक्ट बनवाए जाते थे.

ऐसे तय हुआ शाकरा की रंगों वाली दुनिया का सफर

शाकरा के पिता से एक लड़का पेंटिंग सीखने आता था और जो वो नहीं बना पाता था, वो शाकरा बना लेती भी. शाकरा बताती हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी तब हुई थी, जब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पेंसिल आर्ट बनाकर उन्होंने भेजा और उनके पास दोनों ही हस्तियों के प्रमाणपत्र के साथ पत्र आए.

मोहम्मद यासिन खान ने 1952 से पेंटिंग की शुरुआत फिल्मी पोस्टर बनाने से की और उन्हें वो ख्याति मिली कि कान्हा नेशनल पार्क के डायरेक्टर उन्हें हाथी पर बैठा कर ले जाते टाइगर के साथ ही दूसरे जानवरों का दीदार कराते और फिर यासिन अपनी कूची से उनका हू-ब-हू अक्स कैनवास पर उतारते. इन्हीं से इनकी बेटी शाकरा को प्रेरणा मिली. वहीं जिला पंचायत द्वारा संचालित कला दीर्घा के मैनेजर सुधीर कांस्कार बताते हैं कि पिता-पुत्री ने जो कला की वो साधना की है, वो हर किसी के बस की बात नहीं.

शाकरा और उनके पिता का कहना है कि उन्होंने रंगों की दुनिया का सफर तो बहुत किया, लेकिन तारीफ के अलावा ऐसा कुछ हाथ न लगा, जिससे रोजी-रोटी चल सके. अब उन्हें सरकार से काफी उम्मीदें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details