मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगले 10 सालों तक कांग्रेस में किसी नेता के आगे बढ़ने की नहीं कोई उम्मीद - गोविंद सिंह राजपूत - कान्हा पहुंचे गोविंद सिंह

मंडला के कान्हा पहुंचे बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस में आने वाले 10 सालों तक किसी नेता के आगे बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है.

Govind Singh Rajput
गोविंद सिंह राजपूत

By

Published : Dec 18, 2020, 6:33 AM IST

मंडला।विधायक गोविंद सिंह राजपूत मंडला के नैनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में लोगों को घुटन महसूस हो रही है, बहुत सारे लोगों की इच्छा है कि वे बीजेपी से जुड़ें, पोर्टफोलियो के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि सब्र का फल मीठा होता है.

कांग्रेस में 10 साल तक किसी नेता के आगे बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं

पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी में आने का प्रयास हमेशा करते हैं क्योंकि अगले 10 साल तक कांग्रेस में किसी भी नेता को आगे बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में युवाओं का कोई स्थान नहीं है, बीजेपी विधायक ने कहा कि जनता ने उनके कांग्रेस छोड़ने के फैसले को सही ठहराते हुए बीते चुनावों में फिर से उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है.

गोविंद सिंह राजपूत

सब्र का फल मीठा होता है

गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी में ना तो किसी बदले से काम करती है और ना ही किसी को परेशान करने का उसका मकसद होता है. ऐसे लोग जो सट्टा, जुआ और अवैध कब्जा करके बैठे हुए हैं, उन लोगों पर प्रदेश सरकार कार्रवाई कर रही है. जबकि कांग्रेस इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बता रही है. वहीं प्रदेश सरकार में पोर्टफोलियो को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि सब्र का फल मीठा होता है और जल्द ही इस पर कोई फैसला आ जाएगा.

बता दें कि पूर्व मंत्री अपनी निजी यात्रा में 3 दिन के दौरे पर कान्हा पहुंचे थे. जहां से लौट कर वे नैनपुर तहसील में निजी मुलाकात के लिए पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details