मंडला।विधायक गोविंद सिंह राजपूत मंडला के नैनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में लोगों को घुटन महसूस हो रही है, बहुत सारे लोगों की इच्छा है कि वे बीजेपी से जुड़ें, पोर्टफोलियो के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि सब्र का फल मीठा होता है.
कांग्रेस में 10 साल तक किसी नेता के आगे बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी में आने का प्रयास हमेशा करते हैं क्योंकि अगले 10 साल तक कांग्रेस में किसी भी नेता को आगे बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में युवाओं का कोई स्थान नहीं है, बीजेपी विधायक ने कहा कि जनता ने उनके कांग्रेस छोड़ने के फैसले को सही ठहराते हुए बीते चुनावों में फिर से उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है.