मंडला।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मण्डला में धारा 144 लगी होने के बाद बिना अनुमति के CAA के विरोध में रैली निकाली. साथ ही अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति, राज्यपाल और प्रदेश सरकार के नाम का ज्ञापन भी सौंपा. वहीं इस मामले में SDM का कहना है कि इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
धारा 144 लागू होने के बावजूद निकाली रैली
जिले में धारा 144 लगी हुई है. बावजूद इसके गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने नागरिकता संसोधन अधिनियम के विरोध में स्टेडियम के सामने रैली निकाली. जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपर कलेक्टर मीना मसराम को CAA रद्द किए जाने, चुटका परमाणु संयंत्र रद्द किए जाने के साथ ही कुल नौ मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है.
ये भी पढे़ं- नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में उतरा जन सैलाब, हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग