मंडला। मंडला जिले की लड़की हाथरस में मिलने के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है. लड़की से पूछताछ में ये भी पता चला है कि, उसके साथ एक और लड़की थी, जिसे दिल्ली से बुला लिया गया है. मंडला की करीब 12 से ज्यादा लड़कियां हाथरस में सड़क पर घूमती मिली थी, उन्हें बेचने का प्रयास किया जा रहा था. सूचना मिलते ही मंडला पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है. लड़कियों को वापस लाने के बाद पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी, जहां उसके बयान लिए जाएंगे.
हाथरस और दिल्ली से वापस लाई गईं मंडला की लड़कियां, कोर्ट में दर्ज होंगे बयान - girls of mandla found in hathras in up
हाथरस और दिल्ली से मंडला की लड़कियों को वापस लाने के बाद पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी, जहां लड़कियों के बयान दर्ज किए जाएंगे.
इस मामले को लेकर मंडला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने हाथरस एसपी से चर्चा की. लड़की ने पुलिस को बताया है कि, मंडला जिले की ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली इस लड़की के परिजनों तक उत्तर प्रदेश की पुलिस आई थी और यहां से उनके परिजनों को हाथरस लेकर गई थी. पुलिस प्रशासन ने इस मामले में एक दल हाथरस भेजा था. जिसके बाद इस लड़की को मंडला लाया गया और परिजनों से बातचीत करने के बाद उसके बयान पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए हैं. मंडला पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली थी कि, इस मामले में अन्य 8 लड़कियां बाहर जाकर काम करती हैं. जब पुलिस ने लड़कियों के परिजनों से इस मामले में चर्चा की, तो ये बात सामने आई कि, लड़कियां अपने परिजनों की मर्जी से ही काम करने बाहर गई थी.
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के अनुसार इन लड़कियों के बयान अब कोर्ट में दर्ज होंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, कुछ लोग पुलिस की नजर में हैं. जो जिले से लोगों को बाहर काम दिलाने के नाम पर ले जाते हैं. ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई इन लड़कियों के कोर्ट में दिए गए बयान के आधार पर होगी.