मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कहीं बैंड बाजे के साथ किया गया बप्पा का स्वागत, तो कहीं लगाया गया सवा क्विंटल मोदक का भोग - Narsinghgarh News

गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ पंडालों में गणपति बप्पा की स्थापना की गई. कहीं ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा का स्वागत किया गया, तो कहीं डेढ़ क्विंटल मोदक का भोग लगाया गया.

गणेश स्थापना

By

Published : Sep 2, 2019, 11:21 PM IST

झाबुआ/मण्डला /नरसिंहगढ़। पूरे प्रदेश में गणेश चतुर्थी के मौके पर हर्षोल्लास के साथ बप्पा का स्वागत किया गया, कहीं ढोल- नगाड़ों के साथ बप्पा का स्वागत किया गया, तो कहीं गजानन को सवा क्विंटल मोदक का भोग लगाया गया.
प्रदेश में आगामी दस दिनों तक गणेश उत्सव की धूम रहेगी. गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ गणपति बप्पा को नगर भ्रमण कराकर पंडालों में विराजित किया. इस अवसर पर शहरों के अलग-अलग रास्ते से बैंड बाजों के साथ जूलूस भी निकाला गया. वही लोगों की जागरुकता के चलते इस बार अधिकतम स्थानों इको फ्रेंडली बप्पा की स्थापना की गई और पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया.
झाबुआ मे 60 से अधिक स्थानों पर विराजे गणपति बप्पा
शहर में 60 से अधिक स्थानों पर गणपति बप्पा की प्रतिमा विराजित की गई है, जहां सुबह शाम बप्पा की भक्ति की जाएगी. इस दौरान गणेश उत्सव समितियों ने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया, लोकगीत गायक अर्जुन आर मेडा को सुनने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी पड़ी.

झाबुआ मे 60 से अधिक स्थानों पर विराजे गणपति बप्पा
मण्डला में इकों फ्रेंड़ली गणेश, मिट्टी और रूई बनाई प्रतिमामण्डला में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं को लेकर जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया था, जिसके आसर के चलते लोगों ने पीओपी की बजाय इको फ्रेंडली मिट्टी की मूर्तियां घर लाने की पहल की. नगर पालिका के मुख्य अधिकारी के अनुसार वे मूर्तिकारों और बाज़ार पर भी नज़र रखी जा रही हैं, ताकि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां न कोई बनाए और न ही बाजार में बेचे.
मण्डला में इकों फ्रेंड़ली गणेश
नरसिंहगढ़ के बड़े महादेव मंदिर के बड़े गणेश को सवा क्विंटल मोदक का महाभोगहर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर बड़े महादेव मंदिर में स्थित बड़े गणेश जी का आकर्षक श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई. बाद में महाआरती कर गणपति को सवा क्विंटल मोदक का महाभोग लगाया गया. वही नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला उपाध्याय और पूर्व विधायक गिरीश भंडारी महा आरती में भी शामिल हुए.
बड़े गणेश को सवा क्विंटल मोदक का महाभोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details