कहीं बैंड बाजे के साथ किया गया बप्पा का स्वागत, तो कहीं लगाया गया सवा क्विंटल मोदक का भोग - Narsinghgarh News
गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ पंडालों में गणपति बप्पा की स्थापना की गई. कहीं ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा का स्वागत किया गया, तो कहीं डेढ़ क्विंटल मोदक का भोग लगाया गया.
झाबुआ/मण्डला /नरसिंहगढ़। पूरे प्रदेश में गणेश चतुर्थी के मौके पर हर्षोल्लास के साथ बप्पा का स्वागत किया गया, कहीं ढोल- नगाड़ों के साथ बप्पा का स्वागत किया गया, तो कहीं गजानन को सवा क्विंटल मोदक का भोग लगाया गया.
प्रदेश में आगामी दस दिनों तक गणेश उत्सव की धूम रहेगी. गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ गणपति बप्पा को नगर भ्रमण कराकर पंडालों में विराजित किया. इस अवसर पर शहरों के अलग-अलग रास्ते से बैंड बाजों के साथ जूलूस भी निकाला गया. वही लोगों की जागरुकता के चलते इस बार अधिकतम स्थानों इको फ्रेंडली बप्पा की स्थापना की गई और पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया.
झाबुआ मे 60 से अधिक स्थानों पर विराजे गणपति बप्पा
शहर में 60 से अधिक स्थानों पर गणपति बप्पा की प्रतिमा विराजित की गई है, जहां सुबह शाम बप्पा की भक्ति की जाएगी. इस दौरान गणेश उत्सव समितियों ने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया, लोकगीत गायक अर्जुन आर मेडा को सुनने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी पड़ी.