मण्डला।इस सीजन कान्हा नेशनल पार्क जाने वाले तमाम सैलानियों के लिए खास बात यह है कि यहां बड़ी आसानी से बाघ बाघिन और उनके शावकों का दीदार हो रहा है. पर्यटक इन्हें अपने कैमरों पर भी कैद कर रहे हैं.
नया वर्ष आने वाला है और ऐसे में लोग नए साल का स्वागत करने बड़ी संख्या में कान्हा टाईगर रिजर्व पहुंच रहे हैं. कान्हा नेशनल पार्क टाईगर के लिए देश विदेश में मशहूर है और इस सीजन यहां बड़ी संख्या में टाइगर का दीदार भी लोगों को हो रहा है. जिसमें बाघ,बाघिन और उनके शावक भी शामिल हैं. कभी यहां बाघिनें अपने बच्चों के साथ घूमती हुई नजर आ जाती हैं तो कभी उनके बच्चे ही अकेले दिखाई दे जाते हैं, ऐसा ही कुछ नज़ारा बीते दिन दिखाई दिया. जब नैना बाघिन के 4 शावक घूमते हुए दिखाई दिए और शैलानियों ने पूरे रोमांच के साथ इस दृश्य को कैमरे में कैद किया.