मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'संविधान की मर्यादाओं को ताक पर रख लागू किए गए कृषि कानून' - Digvijay Mandla stay

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार ने संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार किया है. सदन में बिना चर्चा के तीनों बिल पास कर दिए गए.

Digvijay Singh's counterattack
दिग्विजय सिंह

By

Published : Dec 30, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 8:03 PM IST

मंडला।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने माना है कि कमजोर विपक्ष और कांग्रेस का लीडर ऑफ अपोजिशन न होने के चलते किसान कानूनों में उनकी नहीं सुनी गई. संवैधानिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर कानून बनाए गए हैं.

पूर्व सीएम ने केंद्र पर साधा निशाना

किसान नेता राकेश टिकैत के द्वारा विपक्ष पर लगाए जा रहे आरोपों पर दिग्विजय सिंह का साफ कहना था कि जनता ने खुद विपक्ष को मजबूत नहीं रखा. ऐसे में आरोप लगाया जाना सही नहीं है. दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को आदिवासी विरोधी बताया. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हठधर्मिता के आरोप भी लगाए.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बाय रोड कान्हा प्रवास पर जा रहे थे. नैनपुर तहसील के पास समनापुर स्थित मिडवे ट्रीट में विश्राम करते हुए मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये तमाम बातें कहीं.

ये भी पढ़ें:'सुन लो रे! माफियाओं मध्य प्रदेश छोड़ दो, नहीं तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा': शिवराज

Last Updated : Dec 30, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details