मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन मंत्री को नहीं है सरकार के निर्देशों की जानकारी , सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां - blown away

वन मंत्री कुंवर विजय शाह मंडला पहुंचे, जहां उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि, गृह मंत्री ने सभी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को 14 अगस्त तक जनता के बीच जाकर कार्यक्रम करने से मना किया है.

Forest Minister
वन मंत्री

By

Published : Jul 31, 2020, 3:07 PM IST

मंडला।वन मंत्री कुंवर विजय शाह को उनकी ही सरकार के निर्देशों की जानकारी नहीं है. अपने ही सरकार के नियमों की अवहेलना करते हुए लगातार कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से मिल रहे हैं और मीटिंग कर रहे हैं, जबकि गृहमंत्री ने 14 अगस्त तक विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को लोगों के बीच नहीं जाने की सलाह दी है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

वन मंत्री कुंवर विजय शाह अपने काफिले के साथ मंडला जिला पहुंचे, जहां उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि, गृह मंत्री ने सभी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को 14 अगस्त तक जनता के बीच जाकर कार्यक्रम करने से मना किया है. साथ ही कहा है कि, अधिकारियों से सीधा संवाद ना करें. रात में विजय शाह मंडला पहुंचे, जहां वे लगातार कार्यकर्ताओं से मिलते रहे. इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक भी ली. साथ ही आम लोगों की शिकायत सुनकर आवेदन लिए. ऐसे में मंत्री ने ना तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया और ना मास्क लगाया.

सीए शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि, जब सरकार के मंत्री ही इन नियमों को तवज्जों नहीं दे रहे हैं, तो जनता के ऊपर चालानी कार्रवाई का बोझ क्यों ? इस संबंध में जब वन मंत्री से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है और अभी जब जानकारी लगी, तो उन्होंने सारे दौरे स्थगित कर दिए हैं. इससे पहले विजय शाह सांसद सम्पतिया उइके, केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के निवास पर भी सौजन्य भेंट कर चुके हैं, साथ ही लगातार सैकड़ों लोगों से मुलाकात करते रहे हैं, जिसमें वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details