मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला पुलिस प्रशासन की बड़ी पहल, पुलिस का तनाव कम करने के लिए शुरू की ये पहल - Fitness & Wellbeing Program in mandla for police

मंडला जिले के पुलिसकर्मियों की अच्छी सेहत और तनाव मुक्ति के लिए मंडला पुलिस के द्वारा 'फिटनेस एंड वेलबिईंग प्रोग्राम' की शुरुआत हुई. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले के सभी थानों और चौकियों में ये प्रोगाम शुरू किया गया है.

मंडला पुलिस के लिए फिटनेस एण्ड वेलबिईंग प्रोग्राम
मंडला पुलिस के लिए फिटनेस एण्ड वेलबिईंग प्रोग्राम

By

Published : Sep 27, 2020, 11:38 PM IST

मंडला। कुछ समय से कोरोना वायरस संक्रमण के बीच लंबे समय तक लगातार ड्यूटी और अनलॉक की घोषणा के बाद से ही अपराध नियंत्रण के लिए लगातार की जा रही कार्रवाइयों के बीच फील्ड में कार्यरत पुलिस बल के बीच तनावरहित वातावरण का निर्माण करने और उनमें बेहतर टीम भावना के साथ आपसी सामाजस्य विकसित करने के उद्देश्य से मंडला पुलिस द्वारा जिले में 'फिटनेस एंड वेलबिईंग प्रोग्राम” शुरु किया गया है.

पुलिस अधीक्षक मंडला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा थानों एवं चौकियों में कार्यरत बल को तनावमुक्त रखने, उनके बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ तथा वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों में बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को नियमित रुप से रविवार अथवा अन्य खाली उपलब्ध समय में इस अभियान से जुड़े कार्यक्रम को करने के लिए निर्देशित किया है.

इस अभियान के अंतर्गत रविवार के दिन जिले के सभी थानों एवं चौकियों में सुबह से ही पुलिस के रुटीन कार्यों से अलग हटकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने थाना एवं चौकी परिसरों में सामूहिक रुप से साफ सफाई करने के साथ-साथ खेदकूद और अन्य मनोरंजन के कार्यक्रम भी किए गए, जिसके बाद सभी के द्वारा साथ में बैठकर सामान्य चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details