मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, नागपुर से आया था वापस - मंडला न्यूज

मंडला जिले के पिडरई में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. जिसमें नागपुर से लौटा 34 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

mandla
मंडला

By

Published : May 11, 2020, 7:33 AM IST

मंडला।जिले के पिंडरई में पहले कोरोना मरीज की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया और कलेक्टर, एसपी सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी देर रात ही पिंडरई पहुंचे. यह मरीज नागपुर से लॉक डाउन 3.0 के बाद वापस आया था.

पिंडरई पहुंचे अधिकारी

जिले की चौकी पिंडरई थाना नैनपुर में रहने वाला 34 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वो नागपुर में काम करता है जो 5 मई को सुबह मंडला आने के बाद पिंडरई गया और विद्यानगर में अपने चाचा के यहां रुका था. उसने बाहर से आने की जानकारी पुलिस को दी थी.

वहीं बुखार आने पर उसने स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया जिससे उसका बुखार खत्म हो गया था. स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा खबर दिए जाने पर कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया के निर्देश पर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट रविवार देर रात पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

कोरोना पॉजिटिव और उसके चाचा सहित परिवार के सभी सदस्यों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय लाया जा रहा है. व्यक्ति के अनुसार वह किसी के घर आया-गया नहीं है फिर भी प्रशासन द्वारा उसके संपर्कों की जांच की जा रही है. कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया द्वारा पिंडरई के विद्यानगर को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है.

बता दें रिपोर्ट पॉज़िटिव आते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया और देर रात ही कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी पिंडरई पहुंचे और कोरोना पॉजिटिव के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही चौकी प्रभारी से क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में बदले जाने की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details