मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: गल्ला व्यापारी की दुकान में लगी आग, लाखों का अनाज जलकर हुआ खाक - नैनपुर बुधवारी बाजार

नैनपुर बुधवारी बाजार की गल्ला मंडी में मंगलवार की रात एक दुकान में आग लग गई, आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का अनाज जलकर खाक हो गया.

Fire in Galla merchant's shop in Mandla
गल्ला व्यापारी की दुकान में लगी आग,लाखों का अनाज जला

By

Published : Jun 3, 2020, 1:44 AM IST

मंडला। जिले के बुधवारी बाजार नैनपुर की गल्ला मंडी में देर एक रात अनाज व्यापारी की दुकान में आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ- साथ दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक लाखों का अनाज जलकर खाक हो चुका था.

गल्ला व्यापारी की दुकान में लगी आग,लाखों का अनाज जला

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 11 निवासी जवाहर सोनी की दुकान गल्ला मंडी में है. वह रोजाना की भांति सोमवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे. उनको लोगों ने मोबाइल पर दुकान में आग लगने की सूचना दी. इस पर वो तुरंत मौके पर पहुंचे और दुकान को आग की लपटों में घिरा हुआ पाया. सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए. कुछ ही देर में पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे तक प्रयास करके आग पर काबू पाया, जिससे अगल- बगल की दुकानों तक आग की लपटें नहीं पहुंच सकीं.

व्यपारी ने बताया कि, दुकान में लाखों का दाल चावल आदि खाद्यान्न रखा हुआ था, जो जलकर नष्ट हो गया है. बताया जा रहा है कि, रात में चोरों के द्वारा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद, आग लगाई गई है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details