मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लकड़ी से भरे ट्रक में लगी आग, वन विभाग के डिपो में धू-धू कर जला ट्रक - काष्टागार डिपो

मंडला जिले के रासैया दोना काष्टागार डिपो में लकड़ी से भरा ट्रक देर रात धू-धू कर जल उठा, जिससे लाखों की लकड़ियां जल कर खाक हो गईं.

Truck fire
ट्रक में लगी आग

By

Published : Nov 16, 2020, 12:20 PM IST

मंडला। उत्पादन वन मंडल मंडला के शासकीय काष्ठागार रसैयादोना (डिपो) में इमारती लकड़ी से लोड ट्रक में भीषण आग लगी और इसमें भरी लाखों की लकड़ियां और ट्रक पूरी तरह से जल गया. जानकारी के अनुसार, ट्रक के केबिन में पहले आग लगी जो पूरे ट्रक में फैल गयी.

पिछले दो दिनों से यह लोडिंग ट्रक वन विभाग रसैयादोना डिपो में खड़ा हुआ था, जो कि विभाग की बड़ी लापरवाही बताने के लिए काफी है, कि आखिर दो दिनों से क्यों यहां खड़ा रखा गया, जिसमें लाखों की इमारती लकड़ी रखी हुई है. जिनमें से कुछ लकड़ी की निलामी हो चुकी है और कुछ की नीलामी होना शेष थी.

नियमों के मुताबिक सूर्य उदय के पूर्व और सूर्यास्त के बाद परिवहन अनुज्ञापत्र जारी नहीं किया जा सकता, ऐसे में यह जांच का विषय है कि 13 नम्बर से इसे क्यों लोड किया गया और लकड़ियों में आग कैसे लगी. वन विभाग के आला अधिकारी अभी इस मामले पर सामने आने और कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details