मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सख्त हुई मंडला जिले की पुलिस, 23 प्रतिशत कम हुए महिला अपराध, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा - महिला में अपराध में कमी

मंडला जिले की पुलिस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. महिला अपराध पर एनसीआरबी ने जो आंकडे़ जारी किए हैx, उनमें मंडला जिले के अंदर महिला अपराध के मामलों में 23 प्रतिशत की कमी आई है.

mandla
मंडला

By

Published : Jan 11, 2020, 3:33 PM IST

मंडला। मध्य प्रदेश में महिला अपराध के मामले में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े भले ही चौंकाने वाले हों, लेकिन एनसीआरबी की यह रिपोर्ट मंडला जिले के लिए अच्छी खबर लाई है. मंडला जिले में महिला अपराधों में 2017-18 के मुकाबले 2019 में महिला अपराधों में 23 प्रतिशत की कमी आई है, दुष्कर्म के मामलों में भी 4 प्रतिशत की कमी हुई.

मंडला जिले में कम हुए महिला अपराध: NCRB
मंडला जिले में महिला अपराध के मामले
  • 2018 में मंडला जिले में महिला हत्या के 11 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन 2019 में यह संख्या घटकर 14 रही
  • 2019 में महिला हत्या के प्रयासों में भी 80% की कमी आई
  • 2018 में जिले में अपहरण के 113 मामले दर्ज हुए थे, तो 2019 में केवल 90 मामले दर्ज हुए
  • 2018 में दुष्कर्म 55 मामले सामने आए, तो 2019 में केवल 38 मामले दर्ज हुए
  • 2019 में दहेज प्रताड़ना के मामलों में भी 60 प्रतिशत की कमी आई

महिला अपराधों में आई इस गिरावट पर मंडला एसपी आरआरएस ने खुशी जताते हुए कहा कि हम आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रखेंगे. देखा जाए तो 2018 में महिलाओं पर जिले भर में दर्ज अपराधों की संख्या 489 थी, जो 2019 में घटकर 397 रही, जिससे जिले की पुलिस ने भी थोड़ी राहत भरी सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details