मंडला। मध्य प्रदेश में महिला अपराध के मामले में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े भले ही चौंकाने वाले हों, लेकिन एनसीआरबी की यह रिपोर्ट मंडला जिले के लिए अच्छी खबर लाई है. मंडला जिले में महिला अपराधों में 2017-18 के मुकाबले 2019 में महिला अपराधों में 23 प्रतिशत की कमी आई है, दुष्कर्म के मामलों में भी 4 प्रतिशत की कमी हुई.
- 2018 में मंडला जिले में महिला हत्या के 11 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन 2019 में यह संख्या घटकर 14 रही
- 2019 में महिला हत्या के प्रयासों में भी 80% की कमी आई
- 2018 में जिले में अपहरण के 113 मामले दर्ज हुए थे, तो 2019 में केवल 90 मामले दर्ज हुए
- 2018 में दुष्कर्म 55 मामले सामने आए, तो 2019 में केवल 38 मामले दर्ज हुए
- 2019 में दहेज प्रताड़ना के मामलों में भी 60 प्रतिशत की कमी आई