मंडला। मवई जनपद के भाड़ा गांव की रहने वाली सुनीता धारवैया ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रसन्न जीत ठाकुर ने अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे डांटा और अपने चेम्बर में कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई है. महिला आंगनबाड़ी में नियुक्ति के नाम पर हुई गड़बड़ी की शिकायत करने महिला बाला विकास अधिकारी के पास गयी थी.
महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने लगवाई उठक-बैठक, पीड़िता ने जनसुनवाई में लगाई गुहार - mp news
मंडला के मवई जनपद के भाड़ा गांव की रहने वाली सुनीता धारवैया ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रसन्न जीत ठाकुर ने अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे डांटा है.
![महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने लगवाई उठक-बैठक, पीड़िता ने जनसुनवाई में लगाई गुहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3670974-thumbnail-3x2-utha-baithk.jpg)
महिला ने आंगनबाड़ी में नियुक्ति के नाम पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला जनपद से शिकायत की है. महिला का आरोप है कि उसकी जगह जिसकी नियुक्ति की गई है वह योग्यता के मामले में उससे पीछे है.
तकरीबन 9 महीने पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति हुई थी. पीड़ित महिला का कहना है कि अधिकारियों के द्वारा उसे विवाहित बता कर नियुक्त नहीं किया गया जबकि कम योग्यताओं वाली महिला की नियुक्ति कर दी गई है. जिला पंचायत की स्वास्थ्य और महिला विभाग की सभापति अंगूरी झरिया ने सुनीता धारवैया द्वारा की गई शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.