मंडला। जिला पंचायत मंडला में अस्थाई तौर पर फोटोकॉपी का काम करने वाली युवती पर छिंदवाड़ा के गुलाबरा निवासी युवक ने जानलेवा हमला कर दिया. लड़की को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां लड़की का इलाज जारी है.
जनपद पंचायत में फोटोकॉपी करने वाली लड़की पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
जिला पंचायत मंडला में अस्थाई तौर पर फोटोकॉपी का काम करने वाली युवती पर छिंदवाड़ा के गुलाबरा निवासी युवक ने जानलेवा हमला कर दिया. लड़की को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां लड़की का इलाज जारी है.
आस्था प्रिंटिंग प्रेस के संचालक का जिला पंचायत में फोटोकॉपी का ठेका है. जिनके द्वारा फोटोकॉपी के लिए इस युवती को रखा गया था. पीड़ित युवती पर हुए प्राणघातक हमले के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है, वहीं बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है. आरोपी छिंदवाड़ा का रहने वाला है, जिसे गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है. जिसमें ये बात सामने आई है कि लड़की का इस लड़के करीब 4 साल से प्रेम संबंध चल रहा था और लड़की के घर वाले दोनो की शादी के लिए तैयार नहीं थे, इसी से नाराज युवक ने ये कदम उठाया है.
तीन दिन पहले एनएसयूआई के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद जिला पंचायत में युवती पर प्राण घातक हमला होने से पुलिस की कार्रवाई और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे अपराधियों पर पुलिस और कानून का बिलकुल खौफ नहीं रहा.