मंडला।जिले में निजी अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं परिजन ने अस्पताल के स्टाफ को मारने का प्रयास भी किया. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सुचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया.
महिला की हालत थी नाजुक
जानकारी के अनुसार, रविवार को एक महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया था. डॉक्टरों ने महिला की हालत के बारे में उनके परिवार वालों को पहले ही बता दिया था. इसके बाद भी परिजनों ने महिला को यहां भर्ती कराया. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.